जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल की ‘लाइफलाइन’ बीसलपुर बांध का जल स्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है। सोमवार सुबह बांध का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज किया गया। तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के इस सप्ताह चलने के आसार हैं।
यहां जमकर बरसे मेघ
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक बीकानेर के खाजूवाला में 80 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं कोलायत में 34, भीलवाड़ा के रायपुर में 45, चूरू के रतनगढ़ में 35, श्रीगंगानगर के 365 हेड में 62, घड़साना में 41, अनूपगढ़ में 37, रावला में 30.5, जयपुर में 51, जोबनेर में 29, विराटनगर में 18, झालावाड़ के रायपुर में 55, जोधपुर के फलौदी में 35, पाली के देसूरी में 38, राजसमंद में 48, लक्ष्मणगढ़ में 42, फतेहपुर में 38, मालपुरा में 37 एवं बीसलपुर डेम क्षेत्र में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई।