हत्यारोपी की हुई गलत गिरफ्तारी, दी ये दलील
मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में विधायक लोढ़ा ने कहा कि सिरोही जिले में हत्या के मामले गेमाराम गरासिया नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन सिरोही के जिस झाड़ोलीवीर क्षेत्र में हत्या मामले को लेकर उसकी गिरफ्तारी हुई है, उस दिन गेमाराम सिरोही में मौजूद ही नहीं था, बल्कि पाली ज़िले के बाली जेल में बंद था।
सीएम सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में गेमाराम नाम के शख्स की गलत गिरफ्तारी का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री से उसकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही करवाने का ज़िक्र किया। लोढ़ा ने कहा, 'सीआरपीसी 169 के तहत गेमाराम गरासिया की रिहाई के लिए सरकार की ओर से न्यायालय में अर्जी पेश की जाए। साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो।