scriptमुख्यमंत्री की मंजूरी, अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के लिए 1025 नए पद बनेंगे | CM Approves,1025 Additional Post Create Reservation Benefits to MBC | Patrika News

मुख्यमंत्री की मंजूरी, अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के लिए 1025 नए पद बनेंगे

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2019 06:31:36 pm

Submitted by:

rohit sharma

MBC 1025 New Additional Post Create in Rajasthan : राजस्थान के CM Ashok Gehlot ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्तमान में प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण ( 5 % Reservation ) देने के लिए 1025 अतिरिक्त पदों के सृजन की मंजूरी दी है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्तमान में प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण ( 5 % Reservation ) देने के लिए 1025 अतिरिक्त पदों के सृजन की मंजूरी दी है।

कार्मिक विभाग ने ऐसे 17 विभागों जिनमें 31 विभिन्न प्रकार के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं ( Competitive Examinations ) का आयोजन हो चुका है, उनमें अतिरिक्त पदों ( Additional Post ) के सृजन के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग ( Finance Department ) को भेजा था।
जिन विभागों में अतिरिक्त पदों का सृजन हुआ है उन्हें भविष्य में निकलने वाली भर्तियों में रिक्त पदों के विरूद्ध समायोजित किया जाएगा। ऊर्जा विभाग ( Energy Department ) में हैल्पर-2 के 94 पदों में से 15 पद आगामी वर्षों के रिक्त पदों के विरूद्ध समायोजित किए जाएंगे एवं 79 पद अतिरिक्त नए सृजित होंगे।
https://twitter.com/hashtag/Rajasthan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सहकारी बैंकों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू

वहीं, राज्य में अपेक्स बैंक ( Apex Bank ) व जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों ( District Co-operative Central Bank ) में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में सहकारिता विभाग ( Co-operative Department ) के माध्यम से अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 715 पदों पर भर्ती के लिये गुरुवार से प्रक्रिया शुरू हो गयी। पात्र अभ्यर्थी 6 अक्टूबर ऑनलाइन आवेदन तक कर सकते हैं।
https://twitter.com/hashtag/Rajasthan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ( Udai Lal Anjana ) ने बताया कि सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से आयोजित इस प्रक्रिया में अपेक्स बैंक में छह वरिष्ठ प्रबंधक, 12 प्रबंधक तथा 29 बैंकिंग सहायक के पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 102 प्रबंधक, 10 कम्प्यूटर प्रोग्रामर ( Computer Programmer ), 553 बैंकिंग सहायक तथा तीन स्टेनोग्राफर ( Stenographer ) के पदों पर भर्ती की जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो