scriptआशा सहयोगिनी की मांगों का संवेदनहीन बनने की बजास समाधान निकालें मुख्यमंत्री-पूनियां | Cm Ashok Gehlot Asha Sehyogini Bstc Satish Poonia Attack | Patrika News

आशा सहयोगिनी की मांगों का संवेदनहीन बनने की बजास समाधान निकालें मुख्यमंत्री-पूनियां

locationजयपुरPublished: Dec 29, 2020 07:55:06 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि पिछले सात दिन से प्रदेश की आशा सहयोगिनी जयपुर के गांधी नगर में महिला बाल विकास कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। सरकार को इनकी मांगों पर गम्भीरता से ध्यान देकर समाधान निकालना चाहिए।

आशा सहयोगिनी की मांगों का संवेदनहीन बनने की बजास समाधान निकालें मुख्यमंत्री-पूनियां

आशा सहयोगिनी की मांगों का संवेदनहीन बनने की बजास समाधान निकालें मुख्यमंत्री-पूनियां

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि पिछले सात दिन से प्रदेश की आशा सहयोगिनी जयपुर के गांधी नगर में महिला बाल विकास कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। सरकार को इनकी मांगों पर गम्भीरता से ध्यान देकर समाधान निकालना चाहिए।
पूनियां ने कहा कि मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर कड़ाके की सर्दी में आशा सहयोगिनी बहनें राजधानी जयपुर में धरने पर बैठने को मजबूर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत समाधान निकालने की बजाए संवेदनहीन बने बैठे हैं, ना कोई उनसे वार्ता की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि आशा सहयोगिनी बहनों की मांगों पर गम्भीरता से ध्यान देकर जल्द समाधान निकालना चाहिए। पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि बेरोजगारों से झूठे वादे करने वाली सरकार अगर रोजगार देने में सक्षम नहीं है तो कम से कम अभ्यर्थियों पर अत्यचार तो ना करे। बीएसटीसी अभ्यर्थी अपने हक के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, इन पर सरकार द्वारा पुलिस वालों से लाठीचार्ज करवाकर खदेड़ना निंदनीय है। पूनियां ने कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर सिमलिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना कर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं मृतक परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो