script

सीएम अशोक गहलोत का बड़ी घोषणा, 12वीं पास युवाओं को मिलेगी 32,300 रुपये की नौकरी

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 05:48:07 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

Lab Technician Recruitment 2023: राजस्थान के 12वीं क्लॉस में पढ़ने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे पढ़े लिखे युवा जो कि अब तक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, सरकार ऐसे युवाओं को अब 32,300 रुपये प्रति माह की नौकरी देनी वाली है।

Lab Technician

Lab Technician Recruitment 2023: राजस्थान के 12वीं क्लॉस में पढ़ने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे पढ़े लिखे युवा जो कि अब तक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, सरकार ऐसे युवाओं को अब 32,300 रुपये प्रति माह की नौकरी देनी वाली है।

राज्य सरकार ने काफी समय से पेंडिंग स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के करीब 2007 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जल्द ही सरकार लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर भर्ती शुरू करेगी। इसके लिए जो भी युवा इस परीक्षा के लिए योग्य हैं वह आवेदन कर सकते हैं, साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन भर्तियों के लिए 30 जून का आखिरी वक्त तय किया है, इससे पूर्व आवेदक को अपना आवेदन करना होगा।


यह भी पढ़ें

सरकारी के साथ निजी विद्यालयों की बालिकाओं ने मारी बाजी

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान sihfwrajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें, पूरा भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।


यह भी पढ़ें

पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले की बेटी पलक के 98.20 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है IAS

इन बातों का रखें ख्याल
लैब तकनीशियन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार का राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है। इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है।

https://youtu.be/JiIzR_W05JY

ट्रेंडिंग वीडियो