scriptसीएम बोले, शेखावत आपकी जगह बैठते थे, उपराष्ट्रपति बन गए, और आप बार-बार इस्तीफा देने की कहते हैं | CM Ashok Gehlot Comment on Gulab Chand Kataria in Vidhan Sabha | Patrika News

सीएम बोले, शेखावत आपकी जगह बैठते थे, उपराष्ट्रपति बन गए, और आप बार-बार इस्तीफा देने की कहते हैं

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2020 09:08:11 am

Submitted by:

dinesh

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने बजट पर जवाब में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) के आरोपों और बार-बार सदन छोडकऱ जाने को लेकर जमकर तंज कसे…

ashok_gelhot_vidhan_sabha.jpg
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने बजट पर जवाब में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) के आरोपों और बार-बार सदन छोडकऱ जाने को लेकर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि आप बार-बार सदन छोडकऱ जाने और इस्तीफा देने की बात कह देते हो। सरकार हमारी है और इस्तीफा आप दे रहे हो। कहीं आपकी हाईकमान ने आपको कोई इशारा तो नहीं दे दिया। पहले यहां भैरोंसिंह शेखावत बैठते थे, बाद में वे उपराष्ट्रपति बने। कहीं आप भी किसी बड़े पद पर तो नहीं जा रहे। आपकी भी उम्र हो गई है। मुख्यमंत्री जैसे-जैसे अपनी बात कहते गए वैसे-वैसे सदन में जमकर टेबल थपथपाई गई और ठहाकों का दौर चला। मुख्यमंत्री ने कटारिया से कहा कि कृपा करके ऐसे मत कहा करो। हम आपकी तरह सदन छोडकऱ जाने की बात नहीं कहेंगे, हम कहीं नहीं जाने वाले, हम तो यहीं रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप अच्छे इंसान हैं, भावुक हैं। जब आप सदन में आते हैं, पता नहीं आपको क्या हो जाता है। आंकड़े तो आपको हमारी ही सरकार ने दिए हैं। छिपाए कहां हैं।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार 12 हजार करोड़ रुपए का भार छोड़ गई, तत्कालीन सरकार ने भी बिना प्रावधान कई फैसले लिए। उन्होंने कटारिया से कहा कि जब आपकी सरकार थी, तो आप कहां चले गए थे। तब आप तो मंत्री भी रहे। ऐसा लग रहा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी परियोजना को पांच साल बर्बाद किए रखा। आपने हमारे दबाव में शुरू की रिफाइनरी। जमीन हमारी, तेल हमारा, फिर 26 प्रतिशत कैसे हिस्सा दे रहे थे केंद्र को। केंद्र ने पैसा देकर अहसान नहीं किया है। संविधान के अनुसार राज्यों को पैसा देना होता है। रिफाइनरी को समय पर पूरा करना सरकार की ही नहीं विपक्ष और केंद्र की भी जिम्मेदारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो