मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि करौली में हुई घटना लेकर डीजी पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने कहा कि मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2022
चार आइपीएस जयपुर से करौली भेजेकरौली में नव संवत्सर पर निकाली जा रही उत्साह रैली पर विरोधी मानसिकता के लोगों द्वारा किए गये हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। शांति प्रिय राजस्थान में नफरती मानसिकता को नहीं पनपने दिया जा सकता। प्रशासन को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।#Rajasthan #Karauli— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 2, 2022
करौली में तनाव की स्थित को देखते हुए पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर ने एडीजी संजीब नार्जरी, आइजी भरत मीणा, डीआइजी राहुल प्रकाश एवं एसपी मृदुल कच्छावा को विशेष तौर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भेजा है। पुलिस मुख्यालय के अन्य आला अधिकारियों से चर्चा के बाद डीजीपी लाठर ने 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को करौली में तैनात किया है। आइजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा भी मौके पर पहुंच गए।
Video: शोभायात्रा पर पथराव के बाद उपजा तनाव, दुकानों में लगाई आग, लगा कर्फ्यू

नवसंवत्सर पर जिला मुख्यालय पर शनिवार को निकाली जा रही रैली में शामिल लोगों पर पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया। आक्रोशित लोगों ने दर्जनों वाहनों में तोडफ़ोड़ कर 6 दुकानों को आग लगा दी। जिला प्रशासन ने तनाव की स्थिति को देखते हुए कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है।