scriptटैंट व्यवसायी करने जा रहे हैं विधानसभा का घेराव, जानिए क्या है वजह | Cm Ashok Gehlot Corona Covid Third Wave Wedding Industry Assembly | Patrika News

टैंट व्यवसायी करने जा रहे हैं विधानसभा का घेराव, जानिए क्या है वजह

locationजयपुरPublished: Sep 03, 2021 07:23:46 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

प्रदेश में कोरोना का असर कम होने के बाद भी विवाह में मेहमानों की संख्या नहीं बढ़ाने से नाराज टैंट व्यवसायियों ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। विधानसभा सत्र के दौरान 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

टैंट व्यवसायी करने जा रहे हैं विधानसभा का घेराव, जानिए क्या है वजह

टैंट व्यवसायी करने जा रहे हैं विधानसभा का घेराव, जानिए क्या है वजह

जयपुर।

प्रदेश में कोरोना का असर कम होने के बाद भी विवाह में मेहमानों की संख्या नहीं बढ़ाने से नाराज टैंट व्यवसायियों ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। विधानसभा सत्र के दौरान 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के चेयरमैन रवि जिंदल ने बताया कि सभी ज़िलों के टैंट, लाइट, जनरेटर, फ्लावर डेकोरेटर, लवाजमा, बैंड, डीजे सहित वेडिंग इंडस्ट्रीज़ से जुड़े सभी व्यापारियों को परिवार सहित घेराव में बुलाया गया है। राजस्थान सरकार हमारे हितों की अनदेखी कर रही है। शादी समारोह में केवल 50 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दे रखी है, जिसकी वजह से टैंट व इससे जुड़े व्यवसायियों के समक्ष रोजी—रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जबकि पड़ोसी राज्यों में 400 लोगों तक की परमिशन दे रखी है। जिसके कारण हमारा व्यापार पड़ोसी राज्यों में जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना असर कम होने के साथ ही जीवन पटरी पर आने लगी है। ऐसे में टैंट व्यवसायियों ने भी शादी—समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से ज्यादा करने की मांग की है, ताकि टैंट व्यवसायी भी पटरी पर आ सके। अभी सरकार ने 50 मेहमानों की अनुमति दे रखी है, जिसकी वजह से लोग विवाह स्थलों की बजाय छोटी जगहों पर ही शादी जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं। यही नहीं कई लोग दूसरे राज्यों में जाकर भी विवाह संपन्न करवा रहे हैं, ताकि ज्यादा संख्या में मेहमान बुलाए जा सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो