scriptराजस्थान में पेयजल आपूर्ति के लिए CM गहलोत ने दिए ये बड़े निर्देश, ऐसे बुझेगी राजस्थान की प्यास | CM Ashok Gehlot Instructions for advanced Water supply Planning in Raj | Patrika News

राजस्थान में पेयजल आपूर्ति के लिए CM गहलोत ने दिए ये बड़े निर्देश, ऐसे बुझेगी राजस्थान की प्यास

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2019 08:24:53 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान में पेयजल आपूर्ति के लिए CM गहलोत ने दिए ये बड़े निर्देश, जल्द होंगे जारीजल्द होंगे जारी

Ashok Gehlot's rise in the face of Rahul Gandhi and congress

Ashok Gehlot’s rise in the face of Rahul Gandhi and congress

जयपुर।

मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने प्रदेश में आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल की मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को पीने के लिए स्वच्छ पानी की कमी नहीं हो। यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी संवेदनशील रहकर एडवांस प्लानिंग के साथ काम करें।
सीएम गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश में पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और गर्मियों में आपूर्ति योजना के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में आवश्यकतानुसार नये ट्यूबवेल और हैंडपम्प की खुदाई के लिए योजना तैयार कर उसका अनुमोदन समय से पहले ही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के इसकी स्वीकृति दें। उन्होंने जिला कलक्टरों को भी पानी की आपूर्ति के लिए आकस्मिक निधि से जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर शहर के लिए आगामी वर्षों की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर भी बातचीत की और अधिकारियों को योजनाएं बनाने के लिए कहा।
बैठक में बताया गया कि जयपुर में आगामी गर्मियों के लिए समुचित पानी की व्यवस्था की जा रही है। गांवों सहित सभी क्षे़त्रों के लिए नए ट्यूबवैल और हैंडपम्प खुदवाकर एवं बड़े रूप में रिपेयर करवाकर तथा टैंकरों आदि से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों को भी ठीक करवाया जा रहा है। इसके लिए समुचित राशि उपलब्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो