scriptकिरोड़ी लाल मीणा और बेनीवाल ने एसआई परीक्षा को नहीं बताया न्यायसंगत | Cm Ashok Gehlot Kirodi Lal Meena Hanuman Beniwal Jaipur News | Patrika News

किरोड़ी लाल मीणा और बेनीवाल ने एसआई परीक्षा को नहीं बताया न्यायसंगत

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2021 09:57:24 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार ने आयु में छूट का प्रावधान देरी से करने के कारण 13, 14 व 15 सितंबर को एसआई भर्ती परीक्षा आयोजित करना न्यायसंगत नहीं माना है।

किरोड़ी लाल मीणा और बेनीवाल ने एसआई परीक्षा को नहीं बताया न्यायसंगत

किरोड़ी लाल मीणा और बेनीवाल ने एसआई परीक्षा को नहीं बताया न्यायसंगत

जयपुर।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार ने आयु में छूट का प्रावधान देरी से करने के कारण 13, 14 व 15 सितंबर को एसआई भर्ती परीक्षा आयोजित करना न्यायसंगत नहीं माना है।
उन्होंने कहा कि हजारों अभ्यर्थियों को बिना तैयारी परीक्षा में बैठना पड़ेगा। एसआई॰ भर्ती परीक्षा को तीन दिन में लेना भी तर्कसंगत नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि आरपीएससी के इस निर्णय की वजह से परीक्षा कोर्ट में अटक जाए। जब 16 लाख अभ्यर्थी रीट की परीक्षा एक दिन में दे सकते हैं तो एसआई भर्ती परीक्षा एक दिन में क्यों नहीं हो सकती। आरपीएससी को आरएएस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन भी एक दिन में ही करना चाहिए, ताकि पूर्व में कोर्ट में न्यायिक अड़चनों में अटकने के लिए बदनाम रही, इस परीक्षा के साथ फिर से ऐसा न हो। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन है कि युवाओं के हित में शीघ्र फैसला लें।
बेनीवाल बोले एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन अभ्यर्थियो की मंशा अनुरूप हो

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कहा है कि राजस्थान पुलिस उपनिरिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करना किसी भी दृष्टि से सही नही है। सीएम गहलोत को ट्वीट करके सांसद ने कहा कि अभ्यर्थियों की यह बात भी वाजिब है उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 अलग-अलग दिनों में करना भी सही नही हैं। क्योंकि जब 16 लाख अभ्यर्थी रीट की परीक्षा एक दिन में दे सकते हैं तो पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन एक दिन में क्यों नहीं हो सकता। सांसद ने मामले उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन एक दिन में ही करने व मामले में अभ्यर्थियो की मंशा के अनुरूप निर्णय लेने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो