scriptकांग्रेस में मंथन से ‘अमृत’ नहीं ‘विष’ ही निकलेगा-देवनानी | Cm Ashok Gehlot Rajasthan Congress Ajay Makan Feedback Vasudev Devnani | Patrika News

कांग्रेस में मंथन से ‘अमृत’ नहीं ‘विष’ ही निकलेगा-देवनानी

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2021 07:39:20 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी प्रदेश कांग्रेस के अन्दर चल रही फूट को दूर करने में सफल नहीं हो पाएंगे। प्रदेश में पिछले दो दिन से चल रहे कांग्रेस के मंथन से ‘अमृत’ निकलने की बजाए केवल ‘विष’ ही बाहर निकलेगा।

कांग्रेस में मंथन से ‘अमृत’ नहीं ‘विष’ ही निकलेगा-देवनानी

कांग्रेस में मंथन से ‘अमृत’ नहीं ‘विष’ ही निकलेगा-देवनानी

जयपुर।

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी प्रदेश कांग्रेस के अन्दर चल रही फूट को दूर करने में सफल नहीं हो पाएंगे। प्रदेश में पिछले दो दिन से चल रहे कांग्रेस के मंथन से ‘अमृत’ निकलने की बजाए केवल ‘विष’ ही बाहर निकलेगा।
देवनानी ने कहा कि राज्य में ढाई साल से कांग्रेस संगठन और सत्ता के बीच आपसी फूट चरम पर है। इस सरकार से न केवल जनता बल्कि कांग्रेस के विधायक एवं उसके छुट्टभैया नेता तक भी त्रस्त है। सरकार और उसके मंत्रियों के रुखे व्यवहार के चलते कांग्रेसी विधायक अपने आप को दोयम दर्जे का महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस विधायकों द्वारा अपनीे सरकार के मंत्रियों तक की शिकायत करना एक बानगी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा कांग्रेसी विधायकों से ठीक से बात नहीं करना, चिकित्सा मंत्री का न मिलना और न अपने विधायकों का काम करना, यूडीएच मंत्री द्वारा जयपुर के प्रभारी होने के बाद काम जीरो करना जैसी अनेक शिकायते यह साबित करती है कि पिछले ढाई सालों में राज्य में कांग्रेस सरकार नहीं बल्कि सरकार के नाम पर केवल और केवल खाना पूर्ति चल रही है। जो सरकार अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों को संतुष्ट नहीं कर सकी उससे प्रदेश की जनता की खुशहाली की क्या उम्मीद की जा सकती है ?
उन्होंने कहा कि विधायकों से फीडबैक लेने के बजाए जनता से फीडबैक लेने की कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व को नीति बनानी चाहिए। विधायकों के वन-टू-वन फीडबैक लेने से कुछ नहीं निकलने वाला। इस मंथन से ‘अमृत’ निकलने की बजाए संत्ता में भागीदारी नहीं मिलने पर उल्टा कांग्रेस में गतिरोध ही बढ़ेगा, जिसका खमियाजा जनता को ही भुगतना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो