scriptराजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए बजट को पूर्ण रूप से संतुलित बनाया गया है-धारीवाल | Cm Ashok Gehlot Shanti Dhariwal Rajasthan Budget Udh Rajasthan | Patrika News

राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए बजट को पूर्ण रूप से संतुलित बनाया गया है-धारीवाल

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2021 07:48:11 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि राजस्थान के बजट से राज्य में चहुंमुखी विकास होगा। बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रदेश के सभी जिलों का पूर्ण ध्यान रखा गया है। बजट में शिक्षा, खेल-कूद, स्वास्थ्य और किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए बजट को पूर्ण रूप से संतुलित बनाया गया है-धारीवाल

राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए बजट को पूर्ण रूप से संतुलित बनाया गया है-धारीवाल

जयपुर।

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि राजस्थान के बजट से राज्य में चहुंमुखी विकास होगा। बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रदेश के सभी जिलों का पूर्ण ध्यान रखा गया है। बजट में शिक्षा, खेल-कूद, स्वास्थ्य और किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
धारीवाल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान पूरे विश्व की इकोनॉकी डावाडोल हो रही है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री ने विकासशील बजट पेश किया है। इससे विकास का आधारभूत ढ़ांचा मजबूत होगा और प्रदेश विकास की और अग्रसर होगा। धारीवाल ने कहा कि आने वाले वर्ष में नियमों का सरलीकरण कर 1 अक्टूबर, 2021 से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जाएगा। प्रदेश में कोटकासिम-अलवर, बोरावड़-नागौर, धरियावद-प्रतापगढ़, गोविंदगढ़, बरड़ौद-अलवर व ऋषभदेव-उदयपुर को नगर पालिका बनाया जाएगा।
एक विशेष फण्ड के जरिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से निकायों में सड़कें रिपेयर करवाई जाएगी। इस पर लगभग एक हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से वाटिका, महला-जयपुर, निवाई-टोंक, नसीराबाद एवं किशनगढ़-अजमेर, आबूरोड़-सिरोही, उदयपुर शहर, भींडर-उदयपुर, बांसवाड़ा एवं भीलवाड़ा में लगभग 3 हजार आवासों का निर्माण करवाया जाएगा। स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ भी मध्यम वर्ग को मिलेगा। रियल एस्टेट सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए विक्रय इकरारनामों पर प्रदत्त ड्यूटी के समायोजन की अवधि को 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष किया गया है तथा बाजर मूल्य की दर 10 प्रतिशत कम की गई है। ये सभी घोषणाएं प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाली हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो