दिख सकते हैं ये लक्षण
गहलोत ने कहा कि संक्रमित हुए लोगों का अनुभव है कि इससे उल्टी आना, पेट दर्द, पीठ दर्द, सिर दर्द, तनाव, कमजोरी एवं थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद भी हो रही परेशानियां
पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद भी पोस्ट कोविड ये परेशानियां हो रही हैं। ओमिक्रॉन को हल्के में न लें एवं इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रिकोशन डोज लगवाने में भी न हिचकिचाएं।
21.51 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
राजस्थान में शनिवार को कोविड—19 के 9676 नए मामले सामने आए। झालावाड़ में 2 और बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिले में एक—एक सहित 8 मौतें दर्ज की गई है। जयपुर जिले में नए संक्रमितों की संख्या घटी और 1973 मामले मिले हैं। प्रदेश में 44981 नई जांचों पर संक्रमण दर 21.51 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 4013 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 93.44 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1027990, कुल मृतक 8999 और एक्टिव केस 58428 हैं।
अलवर में सामने आए 1059 कोरोना संक्रमित
जयपुर के अलावा 1059 अलवर, 861 जोधपुर, 766 उदयपुर, 506 भरतपुर, 428 बीकानेर, 407 अजमेर, 394 कोटा, 282 पाली, 276 चित्तोड़गढ़, 268—268 बाड़मेर— हनुमानगढ़, 240 भीलवाड़ा, 206 सवाईमाधोपुर, 198 सीकर, 194 डूंगरपुर, 153 झुंझुनूं, 130 जैसलमेर, 113 धोलपुर, 111 सिरोही, 110 झालावाड़, 105 गंगानगर, 92 राजसमंद, 90 नागौर,88 बांसवाड़ा, 81 दौसा, 79 टोंक, 49 बारां, 74 चूरू, 35 प्रतापगढ़ और 20—20 बूंदी और करौली जिले में सामने आए।