scriptजयपुर के व्यापारी को CM भजनलाल अपने साथ ले गए जापान, प्रतिनिधिमंडल में क्यों किया शामिल? जानें | CM Bhajan Lal took Jaipur businessman raju magodiwala with him to Japan he included in delegation | Patrika News
जयपुर

जयपुर के व्यापारी को CM भजनलाल अपने साथ ले गए जापान, प्रतिनिधिमंडल में क्यों किया शामिल? जानें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को विदेश दौरे के लिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जानें क्यों?

जयपुरSep 09, 2024 / 07:56 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में दिसंबर में होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को विदेश दौरे के लिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे वहां से 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने जाएंगे।
जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला भी सीएम शर्मा के साथ रविवार की शाम जापान के लिए रवाना हुए। इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विदेशी निवेशकों को 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाले “राइजिंग राजस्‍थान”इन्वेस्टमेंट समिट -2024 में आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

राजस्‍थान को 370 बिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य

जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों के सामने राजस्‍थान में निवेश की संभावनाओं और सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन नीतियों का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। राजू मंगोड़ीवाला जापान के शहर कोफू में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल के राजस्‍थान में औद्योगिक विकास और राजस्‍थान को 370 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने के विजन को प्रवासी राजस्थानियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेना है तो करना होगा ये काम, जानें पूरी प्रक्रिया

दरअसल, राजू मंगोड़ीवाला बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष तथा जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है। इसलिए उन्हें राज्य सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है।

सीएम भजनलाल शर्मा के रवाना होने से पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू सहित तमाम उच्चाधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के व्यापारी को CM भजनलाल अपने साथ ले गए जापान, प्रतिनिधिमंडल में क्यों किया शामिल? जानें

ट्रेंडिंग वीडियो