जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला भी सीएम शर्मा के साथ रविवार की शाम जापान के लिए रवाना हुए। इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विदेशी निवेशकों को 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाले “राइजिंग राजस्थान”इन्वेस्टमेंट समिट -2024 में आमंत्रित किया जाएगा।
राजस्थान को 370 बिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य
जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों के सामने
राजस्थान में निवेश की संभावनाओं और सरकार की उद्योग प्रोत्साहन नीतियों का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। राजू मंगोड़ीवाला जापान के शहर कोफू में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल के राजस्थान में औद्योगिक विकास और राजस्थान को 370 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने के विजन को प्रवासी राजस्थानियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
दरअसल, राजू मंगोड़ीवाला बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष तथा जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है। इसलिए उन्हें राज्य सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है। सीएम भजनलाल शर्मा के रवाना होने से पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू सहित तमाम उच्चाधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।