विदेश जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा
जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पर फ्लाइट का शुरू होने से विदेश जाने वाले यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। इसके अलावा पार्किंग जैसी समस्या का भी समाधान बड़े पैमाने पर होगा। टर्मिनल-1 की बिल्डिंग की यात्री क्षमता 15 लाख सालाना होगी। खास बात यह है कि इस टर्मिनल के बाद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार हवाई यात्रा के बाद तुरंत जल्दी से इस टर्मिनल के जरिए दूसरी हवाई यात्रा पर जा सकता है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में फ्लाइट्स के संचालन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। टर्मिनल 1 के उद्घाटन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट्स आंकड़ा 70 को छू जाएगा। यह बदलाव 27 अक्टूबर से लागू होंगे। विंटर शेड्यूल में इस बार फ्लाइट संचालन की संख्या बढ़ जाएगी। दरअसल, अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 65 फ्लाइट संचालित होती हैं।