script

मुख्यमंत्री गहलोत ने सांसद, आमजन से की अपील

locationजयपुरPublished: Apr 22, 2021 05:43:25 pm

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेश के सांसदों से अपील की है। गहलोत ने कहा कि सभी सांसद दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें।

ashok gehlot ,ashok gehlot

ashok gehlot ,ashok gehlot

जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेश के सांसदों से अपील की है। गहलोत ने कहा कि सभी सांसद दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें। दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय अच्छा बना रहे। इसके लिए सभी सांसदों को भी आगे आना चाहिए। गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों की राय में 30 अप्रेल तक का समय बेहद मुश्किल है। इसलिए सभी सांसद 30 अप्रेल तक इस ओर विशेष ध्यान दें।

चिरंजीवी योजना में पंजीकरण की अपील

वहीं एक अन्य ट्वीट में गहलोत ने कहा कि जितनी तेजी से कोविड फैल रहा है, ऐसा लगता है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसलिए उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे 30 अप्रेल से पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाएं। जिससे आपके पूरे परिवार को पांच लाख रुपये तक के बीमा का लाभ मिल सके।

ट्रेंडिंग वीडियो