script

सीएम गहलोत ने भाजपा पर खरीद” फरोद “का लगाया आरोप

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2019 02:39:24 pm

Submitted by:

Kartik Sharma

CM Gehlot karnatak में सरकार गिरने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला.सीएम गहलोत ने कहा भाजपा सरकार का ध्यान युवाओं ,किसानों ,देर हो रहे मानसून पर नहीं,सरकार का ध्यान कैसे सरकार को गिराया जाए.किस सांसद को पैसो के दम पर खरीदा जाए इस पर.गहलोत से इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर कहा ये घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा है. पूरा देश देख रहा है किस प्रकार पीएम मोदी (PM Modi) को भारी बहुमत मिला.लेकिन आम जनता को उम्मीद नहीं थी कि जीतने के बावजूद राजग सरकार इस प्रकार की हरकत करेगा. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में आप तमाशा देख ही रहे हैं. जो कुछ हो रहा है यह जनता के जहन में बैठ रहा है और आने वाले वक्त में उन्हें ये भारी पड़ेगा. इनकी खुद की पार्टी में बगावत होगी, ये मैं कह सकता हूं. समय का इंतजार कीजिए. अंतिम विजय सत्य की होती है.गहलोत ने कहा, ‘ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने का खेल खेल रहे हैं. इनका बस चले तो हिंदुस्तान भर में यही काम करेंगे और कोई काम तो है नहीं इनके पास. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, युवाओं में आक्रोश पैदा हो रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इन्हें उसकी चिंता नहीं

CM Gehlot Karnatak में सरकार गिरने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला.सीएम गहलोत ने कहा भाजपा सरकार का ध्यान युवाओं ,किसानों ,देर हो रहे मानसून पर नहीं,सरकार का ध्यान कैसे सरकार को गिराया जाए.किस सांसद को पैसो के दम पर खरीदा जाए इस पर.गहलोत से इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर कहा ये घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा है. पूरा देश देख रहा है किस प्रकार पीएम मोदी (PM Modi) को भारी बहुमत मिला.लेकिन आम जनता को उम्मीद नहीं थी कि जीतने के बावजूद राजग सरकार इस प्रकार की हरकत करेगा. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में आप तमाशा देख ही रहे हैं. जो कुछ हो रहा है यह जनता के जहन में बैठ रहा है और आने वाले वक्त में उन्हें ये भारी पड़ेगा. इनकी खुद की पार्टी में बगावत होगी, ये मैं कह सकता हूं. समय का इंतजार कीजिए. अंतिम विजय सत्य की होती है.गहलोत ने कहा, ‘ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने का खेल खेल रहे हैं. इनका बस चले तो हिंदुस्तान भर में यही काम करेंगे और कोई काम तो है नहीं इनके पास. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, युवाओं में आक्रोश पैदा हो रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इन्हें उसकी चिंता नहीं