मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्वीट करके दोनों जवानों के हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि शांति सेना में तैनात बीएसएफ के 2 जवानों की मृत्यु दुखद बेहद दुखद है। दोनों ही जवानों का संबंध राजस्थान से है। दोनों जवानों की शहादत को नमन करता हूं।
इस घटना में शहीद हुए जवान सांवलाराम विश्नोई बाड़मेर और शिशुपाल सिंह सीकर के निवासी थे। सीएम गहलोत में आगे लिखा कि मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि सांवलाराम विश्नोई और शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्याय पूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित किया जाए।
गौरतलब है कि अफ्रीकी देश कांगो में मंगलवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान यूएन के शांति मिशन में तैनात जवान सांवलाराम विश्नोई और शिशुपाल सिंह की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने यूएन के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था।
इस दौरान गोमा में प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र की संपत्ति को लूट लिया और आग लगा दी। प्रदर्शन हिंसक हो गया और लोगों ने बीएसएफ की प्लाटून पर हमला कर दिया गया, जिसमें दोनों जवान शहीद हो गए।
वहीं इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बीएसएफ की दोनों जवानों की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। इधर बीएसएफ के जवान सांवलाराम विश्नोई और शिशुपाल की शहादत पर बाड़मेर और सीकर में शोक की लहर है।