scriptगर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग होगी, जुटाई जाएगी डिलीवरी डेट, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश | CM Gehlot Instructions,Keep preparation for delivery of pregnant Women | Patrika News

गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग होगी, जुटाई जाएगी डिलीवरी डेट, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2020 02:15:57 pm

Submitted by:

dinesh

कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में गर्भवती महिलाओं ( Pregnant women ) की ट्रैकिंग कर डिलीवरी डेट की जानकारी जुटाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न जिलों में गर्भवती महिलाओं की तारीख के आधार पर सुरक्षित प्रसव करवाने की पूरी तैयारी रखें…

pregnancy.jpg
जयपुर। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में गर्भवती महिलाओं ( Pregnant women ) की ट्रैकिंग कर डिलीवरी डेट की जानकारी जुटाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न जिलों में गर्भवती महिलाओं की तारीख के आधार पर सुरक्षित प्रसव करवाने की पूरी तैयारी रखें।
उन्होंने कहा है कि आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन अथवा ट्रांजिट शिविरों में रह रही ऐसी महिलाओं की विशेष देखभाल की जाएं। गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोनावायरस को लेकर समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा कि गरीब तबके की गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित गर्भ टीकाकरण ( Pregnancy vaccination ) और प्रसव से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस काम में महिला चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा राज्य सरकार में पदस्थापित महिला अधिकारियों, कर्मचारियों जो स्थानीय निवासी हैं की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से कहा कि वे स्वयं फील्ड में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो