जयपुरPublished: Apr 01, 2023 06:51:11 pm
firoz shaifi
-जयपुर संभाग का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन राहुल गांधी और केंद्र सरकार पर ही केंद्रित रहा, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, कहा- कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस को हराते हैं लेकिन इस बार में ऐसा नहीं होने दूंगा, 3 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे थे 5 जिलों से
जयपुर। सांगानेर स्टेडियम में आयोजित हुए जयपुर संभाग कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में तमाम नेताओं के भाषण राहुल गांधी और केंद्र सरकार पर ही ज्यादा केंद्रित रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत तमाम नेताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सम्मेलन में जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल हुए थे। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।