scriptCm गहलोत का बड़ा फैसला,31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होगी | CM Gehlot's big decision, 31 thousand third grade teachers | Patrika News
जयपुर

Cm गहलोत का बड़ा फैसला,31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होगी

मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला,31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होगी

जयपुरOct 14, 2020 / 07:46 pm

rahul

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। रीट होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं। शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।
क्रमोन्नत विद्यालयों में 2489 अस्थाई पद सृजित

मुख्यमंत्री गहलोत ने 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं।
नए पदों का सृजन—
मुख्यमंत्री गहलोत ने एसओजी फील्ड यूनिट रतनगढ़ (चूरू), पनियाला (जयपुर ग्रामीण) एवं एंटी नारकोटिक्स यूनिट जयपुर के लिए 27 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। साथ ही इन चौकियों में टेलीफोन, फर्नीचर एवं मोटर-साइकिल सहित अन्य संसाधनों के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दी है। प्रस्ताव के अनुसार इन तीनों चौकियों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तीन पद, पुलिस निरीक्षक के तीन पद, उप पुलिस निरीक्षक के तीन पद, हैड कांस्टेबल के तीन पद, कांस्टेबल के 12 पद एवं कांस्टेबल (ड्राइवर) के तीन पद सृजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में एसओजी की ये तीन यूनिट गठित करने की घोषणा की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो