जयपुरPublished: Jan 18, 2023 11:41:03 am
firoz shaifi
दोपहर 2.30 बजे सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ होगी बैठक, कर्मचारी संगठनों के सुझावों को भी सीएम गहलोत बजट में करेंगे शामिल, लंबित मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज कर्मचारी संगठन
जयपुर। लंबित मांगों पर अभी तक भी कोई समाधान नहीं होने से नाराज कर्मचारी संगठनों को मनाने की कवायद गहलोत सरकार ने शुरू कर दी है। 23 जनवरी से शुरू हो पांचवें और अंतिम बजट के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारी संगठनों की सुध लेना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कर्मचारी संगठनों के साथ ही बजट पूर्व संवाद बैठक करने वाले हैं।