scriptCM Gehlot's statement on Sachin Pilot's ultimatum | सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले गहलोत, मीडिया ने फैलाया भ्रम, हम साथ-साथ | Patrika News

सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले गहलोत, मीडिया ने फैलाया भ्रम, हम साथ-साथ

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 07:20:18 am

Submitted by:

firoz shaifi

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर ली चुटकी, कहा- इनका बस चले तो नगर निगम चुनाव में भी चले जाएं, 26 मई की बैठक में जो सुझाव और निर्देश होंगे उसके मुताबिक काम करेंगे

cm_ashok_gehlot.jpg

जयपुर। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। अब तक पायलट के अल्टीमेटम पर बोलने से बचते रहे मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह सब भ्रम केवल मीडिया का फैलाया हुआ है, हम सब एकजुट हैं। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को बिड़ला सभागार में मीडिया से कहा कि हम फैलाई गई बातों पर यकीन नहीं करते। हमारे काम की देश भर में चर्चा है, जनता हमारे काम और योजनाओं से खुश है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.