scriptCM Gehlot's verbally attack on BJP and RSS leaders | सीएम गहलोत का बीजेपी-संघ पर हमला, कहा- 'सत्ता के लिए राम-सीता को बांट दिया' | Patrika News

सीएम गहलोत का बीजेपी-संघ पर हमला, कहा- 'सत्ता के लिए राम-सीता को बांट दिया'

locationजयपुरPublished: Dec 25, 2022 12:08:06 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-सीएम गहलोत ने कहा, बीजेपी और संघ के लोग ही केवल हिंदू नहीं, देश में राहुल गांधी की लड़ाई नफरत और हिंसा के खिलाफ, मुख्यमंत्री गहलोत ने 167 नई 108 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, कोरोना से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह से है तैयार

 

ashok gehlot
ashok gehlot

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से जय श्रीराम के बजाए जय सीताराम कहे जाने को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और संघ पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग जय श्री राम बोल कर लोगों को भड़काते हैं जबकि हम जय सियाराम बोलते हैं। राम और सीता को अलग नहीं कर सकते लेकिन बीजेपी के लोगों ने सत्ता के लिए राम और सीता को बांट दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.