राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न जिलों के वैट की दरों को बताते हुए जयपुर में 118 रुपए प्रति लीटर का जो वर्तमान मूल्य बताया है, वह राज्य सरकार के ज्यादा वैट वसूलने का ही नतीजा है। श्रीगंगानगर जिले में 125 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 106 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है।
ज्यादा वैट के कारण 1500 पेट्रोल पम्प बंद— पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पेट्रोल—डीजल पर ज्यादा वैट के कारण प्रदेश के 1500 पेट्रोल पम्प बंद हो चुके हैं। राजस्थान के कई जिलों से अन्य राज्यों की सीमा लगती है। इन राज्यों में वैट की दर राजस्थान से काफी कम है। प्रदेश की सीमा से लगते हुए सभी राज्यों में पेट्रोल—डीजल की दरें 22 से 25 रुपए कम है। इससे प्रदेश की सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है और आमजन पर महंगाई की मार पड रही है। वैट की दर अधिक होने के कारण पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी भी हो रही है। राजस्थान सहित सभी कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल—डीजल की दरें सबसे अधिक है। सरकार को तुरन्त प्रभाव से वैट की दरें कम करनी चाहिए, जिससे आमजन को महंगाई से राहत मिले और व्यापारियों को भी राहत मिल सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पेट्रोल—डीजल पर ज्यादा वैट के कारण प्रदेश के 1500 पेट्रोल पम्प बंद हो चुके हैं। राजस्थान के कई जिलों से अन्य राज्यों की सीमा लगती है। इन राज्यों में वैट की दर राजस्थान से काफी कम है। प्रदेश की सीमा से लगते हुए सभी राज्यों में पेट्रोल—डीजल की दरें 22 से 25 रुपए कम है। इससे प्रदेश की सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है और आमजन पर महंगाई की मार पड रही है। वैट की दर अधिक होने के कारण पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी भी हो रही है। राजस्थान सहित सभी कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल—डीजल की दरें सबसे अधिक है। सरकार को तुरन्त प्रभाव से वैट की दरें कम करनी चाहिए, जिससे आमजन को महंगाई से राहत मिले और व्यापारियों को भी राहत मिल सके।