जयपुर

समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री गहलोत, ‘धार्मिक स्थलों में कॉरिडोर की पालना सुनिश्चित हो’

– मेहरानगढ़ हादसे के पीडि़त परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए समिति बनाने के निर्देश

जयपुरAug 11, 2022 / 10:42 am

firoz shaifi

review meeting,review meeting,review meeting

जयपुर। सीकर के खाटू श्याम जी मंदिर में हुए हादसे के बाद बुधवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धार्मिक मेला और धार्मिक स्थलों के प्रबंधन में सुधार को लेकर समीक्षा बैठक ली जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों पर कॉरिडोर की पालना सुनिश्चित की जाए।


समीक्षा बैठक में पलटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर भी मौजूद रहे।


इससे पहले समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर में हुई घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के धार्मिक स्थल पूरे देश में आस्था के केंद्र है।

यहां के धार्मिक स्थलों में सालाना उत्सव, मेलों के अलावा भी हर माह लाखों की संख्या में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने आते है। श्री गहलोत ने इस दौरान धार्मिक स्थलों और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में पैदल यात्रियों के लिए मजबूत कॉरिडोर बनाकर उनकी पालना सुनिश्चित कराई जाए। धार्मिक स्थलों की कमेटियों को सभी तरह की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाए।

धर्मगुरूओं और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ करें बैठकें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से धार्मिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों और धर्मगुरूओं के साथ बैठकें आयोजित कर सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके। बैठकों में प्रशासन से उनकी व्यवस्थाओं के संबंध में अपेक्षाओं पर भी विस्तृत चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी मेलों से पूर्व और मेलों के दौरान व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण करे।


मेहरानगढ़ हादसे के पीडि़त परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के निर्देश

गहलोत ने कहा कि मेहरानगढ़ स्थित मंदिर में वर्ष 2008 में हुए हादसे से पीडि़त परिवारों की वर्तमान स्थिति जानी जाए। उन्होंने इसके लिए मुख्य सचिव को एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। यह समिति मेहरानगढ़ दुखांतिका में मारे गए 216 लोगों के परिजनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी।

 

वीडियो देखेंः- CM गहलोत ने ली PWD की समीक्षा बैठक

 

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.