जयपुर

सीएम अशोक गहलोत की गाड़ी रुकवाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सीएम हंसते ही रहे, देखें Video

सीएम गहलोत ने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, ये मेरा सौभाग्य है कि मलखेड़ा, भादरा में 90 वर्षीय सजना देवी जी ने अपने पुत्र को बोलकर वहां से निकलते समय मेरी गाड़ी रुकवाई एवं अपना आशीर्वाद दिया

जयपुरMay 01, 2023 / 11:21 am

sangita chaturvedi

सीएम अशोक गहलोत की गाड़ी रुकवाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सीएम हंसते ही रहे

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने भादरा निवासी 90 वर्षीय सजना देवी का आभार जताया है। सीएम ने कहा, गाड़ी रुकवा कर आशीर्वाद देने पर उनका आभार। सीएम गहलोत ने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, ‘यह एक माँ ही कर सकती है कि आंखों की रोशनी खोने के बावजूद अपने आशीर्वाद से दूसरों की जिंदगी को रोशन करने का भाव रखती हों। ये मेरा सौभाग्य है कि मलखेड़ा, भादरा में 90 वर्षीय सजना देवी जी ने अपने पुत्र को बोलकर वहां से निकलते समय मेरी गाड़ी रुकवाई एवं अपना आशीर्वाद दिया।’

यह वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया गया है। इसको शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक 7000 बार रीट्वीट किया जा चुका है। इस पर बहुत से यूजर्स ने हैशटैग महंगाई राहत कैंप देकर ट्वीट किया, हैशटैग Rajasthan बोल रहा और विजयी भव : AshokGehlot। हर दिल,हर बुजुर्ग से निकल रही दुआ विजयी भव : विजयी भव : ।

गौरतलब है राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प के प्रति आमजन का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है। महंगाई राहत कैंप को लेकर सीएम गहलोत खुद अलग-अलग जिलों में जाकर जायजा ले रहे हैं। सीएम गहलोत 30 जून तक प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे। साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश के वोटर्स तक सीधे पहुंचना चाहती है। इसलिए सोशल मीडिया पर लगातार महंगाई राहत कैंप की डिटेल शेयर की जा रही है चाहे वह इससे जुड़ा आंकड़ा हो या फिर सीएम का लाभार्थिंयों से संवाद या फिर सीएम को मिला आशीर्वाद।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.