जयपुरPublished: Oct 13, 2022 11:46:44 am
firoz shaifi
सभी जिला कलेक्टर्स को फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश, डियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम करेंगे संवाद, मुख्य सचिव उषा शर्मा भी हर माह करती हैं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाली फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर सरकार गंभीर है। तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर लगातार मुख्य सचिव की ओर से समीक्षा किए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री गहलोत भी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा करेंगे। इसके लिए जल्द ही सीएम गहलोत कलेक्टर्स के साथ भी संवाद करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को लेकर कलेक्टर से रिपोर्ट लेंगे।