scriptमुख्यमंत्री आज देंगे चिकित्सा विभाग की सौगातें, जयपुरिया-आरयूएचएस में ऑक्सीजन प्लांट का होगा उद्घाटन | CM gehlot will inaugurate oxygen plant in Jaipuria-RUHS | Patrika News

मुख्यमंत्री आज देंगे चिकित्सा विभाग की सौगातें, जयपुरिया-आरयूएचएस में ऑक्सीजन प्लांट का होगा उद्घाटन

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2021 10:18:49 am

Submitted by:

firoz shaifi

जयपुर, बाड़मेर उदयपुर सहित कई क्षेत्रों को मिलेगी चिकित्सा विभाग की सौगात

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेशवासियों को चिकित्सा से संबंधित सौगातें देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज चिकित्सा विभाग की एक दर्जन से ज्यादा घोषणाओं को अमलीजामा पहनाएंगे , साथ ही ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर्स का उद्घाटन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री आज जयपुर बाड़मेर उदयपुर सहित कई अन्य जिलों में शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। दोपहर 10 बजे मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल होने वाले इस कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री ऱघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद भी वर्चुअल शामिल होंगे।
जयपुरिया-आरयूएचएस में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज वर्चुअल जयपुर के जयपुरिया अस्पताल और आरयूएचएस में जयपुर सिटीजन फोरम की ओर से लगाए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। जयपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि आरयूएचएस में लगने वाला आक्सीजन प्लांट ढाई गुना ज्यादा क्षमता का होगा, इसे तुर्की से आयात किया गया है इसके साथ ही जयपुरिया में अभी ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया है, जिसका भी आज मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो