जयपुर

VIDEO: सीएम गहलोत ने की हाउसिंग बोर्ड की 25 परियोजनाओं की लॉन्चिंग

14 आवासीय , 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का किया शुभारंभ, 7 परियोजनाओं का शिलान्यास, जयपुर में सिटी पार्क, कोचिंग हब शिलान्यास, जोधपुर व कोटा चौपाटी का भी शिलान्यास

जयपुरAug 22, 2020 / 01:22 pm

firoz shaifi

ashok gehlot

जयपुर।

बीते एक साल से मुनाफे में चल रहे राजस्थान आवासन मंडल के लिए आज एक बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान आवासन मंडल की 25 योजनाओं की लॉन्चिंग की। इनमें 14 आवासीय योजनाएं और चार मुख्यमंत्री जन आवास योजनाएं भी शामिल हैं।

सीएम गहलोत मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11.30 बजे वीडियो क़ॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन योजनाओं की लॉन्चिंग की । इस मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, भास्कर ए सावंत और हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे।


आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर और कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर सहित 25 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया। इस मौके पर सिटी पार्क मानसरोवर में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया ।

इसके साथ ही गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए एप ‘आरएचबी सजग‘ को भी आज लॉन्च किया गया और पुस्तिका का विमोचन हुआ । प्रताप नगर के राणा सांगा मार्केट जयपुर का भी शुभारंभ किया गया।

 

इन 14 आवासीय योजनाओं का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज हाउसिंग बोर्ड की जिन 14 आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग करेंगे उनमें वाटिका आवासीय योजना-सांगानेर, महला आवासीय योजना-अजमेर रोड़, महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसरीबाद(अजमेर), निवाई आवासीय योजना, निवाई(टोंक), मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना-प्रताप नगर, जयपुर, वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर, पटेल नगर विस्तार-भाग2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा, शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा है।

इसके अलावा शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा, अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर, द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर, महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर, मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही और खोड़ा गणेश फैज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ़ (अजमेर) है।


4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ
वहीं आज जयपुर की चार मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ होगा। इनमें मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.3), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर और मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.4), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर है।

7 योजनाओं का होगा शिलान्यास
कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर का शिलान्यास, सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर का शिलान्यास, महात्मा गांधी संबल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर, जोधपुर चौपाटी, कोटा चौपाटी, सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर और सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.