scriptPM मोदी ने दूर की प्रदेश की राजनीतिक खींचतान, राजस्थान में मुख्यमंत्री राजे ही करेंगी आगामी चुनावों का नेतृत्व | CM Raje will lead the Vidhansabha elections 2018 in Rajasthan : Modi | Patrika News

PM मोदी ने दूर की प्रदेश की राजनीतिक खींचतान, राजस्थान में मुख्यमंत्री राजे ही करेंगी आगामी चुनावों का नेतृत्व

locationजयपुरPublished: Jul 08, 2018 08:55:36 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news

PM modi vs Cm Raje

PM modi vs Cm Raje

जयपुर ।

राजस्थान में 7 जुलाई को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद राजस्थान में सियासी राजनीति तेज हो गई। एक तरफ जहां मोदी की सभा के बाद कांग्रेस की तरफ से पलटवार किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में मोदी की सभा और जनसंवाद की चर्चाओं का दौर जारी है।
पीएम ने राजधानी जयपुर में जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को बहन वसुंधरा राजे को संबोधित किया साथ ही कहा कि वसुंधरा ही राजस्थान में नेतृत्व करेंगी। मोदी ने कहा चार साल पहले सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान में बहुत खराब हालत में काम संभाला था। आज मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सहित अन्य राज्यों में हमारी सरकारों की योजनाएं न अटकती हैं न भटकती हैं और न लटकती हैं। ये योजनाएं बिना देरी और रूकावट के जन-जन तक पहुंचती हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता को मैसेज भी दिया की वसुंधरा सरकार ने चार साल में अच्छा काम किया और राजस्थान में अगला चुनाव भी वसुंधरा सरकार के ही नेतृत्व में होगा। साथ ही उन्होंने राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को लेकर भी कहा की मदन लाल सैनी केद्रीय नेतृत्व की ही पसंद है। प्रदेशाध्यक्ष को लेकर किसी भी तरह का मतभेद नहीं है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान राजस्थान के विभिन्न शहरों और कस्बों में शहरी विकास की दृष्टि से 2100 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आए लाखों उत्साहित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जन का क्या मन है यह आज आप लोगों के उत्साह तथा भागीदारी से स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, स्वागत, सत्कार और अपनेपन की झलक मैं आप लोगों के बीच आकर महसूस कर रहा हूं।
पीएम ने इन लाभार्थियों से मुलाकात की

– प्रधानमंत्री आवास योजना,
– राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,
– राजश्री,
– उज्ज्वला, पालनहार,
– भामाशाह स्वास्थ्य बीमा,
– प्रधानमंत्री मुद्रा, कौशल विकास,
– स्कूटी-साइकिल योजना,
– श्रमिक कल्याण, भामाशाह,
– मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन
– किसानों कल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री को रूबरू हुए।

कुल 2100 करोड़ रूपये की इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

1 स्मार्ट सिटी मिशन अजमेर के अन्तर्गत एलीवेटेड रोड परियोजना
2 स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उदयपुर परकोटे में एकीकृत आधारभूत परियोजना
3 स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कोटा दशहरा मैदान विकास परियोजना फेज-द्वितीय
4 अमृत मिशन के अंतर्गत सीकर सीवर परियोजना एवं धौलपुर, नागौर, अलवर व जोधपुर में सीवर परिशोधन संयंत्र का उन्नतिकरण
5 अमृत मिशन के अंतर्गत नागौर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, किशनगढ़ एवं सुजानगढ़ शहरों की हरित स्थल विकास परियोजना
6 अमृत एवं स्मार्ट मिशन के अंतर्गत अजमेर शहर में पेयजल परियोजना
7 आरयूआईडीपी के अंतर्गत भीलवाड़ा सीवरेज परियोजना तृतीय चरण
8 आरयूआईडीपी के अंतर्गत बीकानेर (गंगाशहर) क्षेत्र सीवरेज परियोजना
9 आरयूआईडीपी के अंतर्गत हनुमानगढ़ में जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजना का शिलान्यास
10 आरयूआईडीपी के अंतर्गत माउण्ट आबू सीवरेज परियोजना का शिलान्यास
11 पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत केशोरायपाटन (बूंदी) में सहभागिता के आधार पर किफायती आवास परियोजना
12 पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत ब्यावर (अजमेर) में सहभागिता के आधार पर किफायती आवास परियोजना
13 पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत बीकानेर में सहभागिता के आधार पर किफायती आवास परियोजना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो