प्रदेश में चुनावी साल में सीएम राजे ने यहां मांग ली अचानक रिपोर्ट, 31 मई तक देनी होगी हर हाल में
प्रदेश में चुनावी साल में सीएम राजे ने यहां मांग ली अचानक रिपोर्ट, 31 मई तक देनी होगी हर हाल में

जयपुर ।
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कर्मचारी संगठनों से समझौतों की पालना रिपोर्ट की मांग की है। सीएम वसुंधरा राजे हर विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगें, विभागीय स्तर पर की गई वार्ता तथा समझौते की पालना रिपोर्ट मांगी है । कार्मिक विभाग सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस संबंध में जानकारी जुटा रहा है । मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट 31 मई तक हर हाल में दी जानी है।
कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव, प्रमुख शासन सचिव तथा शासन सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में 28 मई को शाम पांच बजे तक जानकारी मांगी है।
ये कहा गया है भेजे गए सर्कुलर में
भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि 20 मार्च को मंत्रीमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कर्मचारी संगठनों से विचार-विमर्श कर उनकी समस्याओं के निदान के निर्देश दिए थे । मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में मंत्रिमंडलीय उप समिति ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों से अलग-अलग वार्ता की।
उसके बाद विभागीय स्तर पर कर्मचारी संगठनों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई । कर्मचारी संगठनों की वेतन विसंगति दूर करने संबंधी कुछ महत्वपूर्ण मांगे न केवल मान ली गई, बल्कि इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए । जिन मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई, उन मांगों को सामंत कमेटी के पास राय के लिए भिजवा दिया गया ।
READ : पुलिस अफसर को अचानक हार्टअटैक आने से हुई मौत, प्रदेश के इस जिलें में डीएसपी पद पर थे तैनात
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज