इतनी अधिक खरीद रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पिछले 20 दिन में 33.1 करोड़ डॉलर का कोयला और उससे संबंधित उत्पाद खरीदा है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6 गुना अधिक है। वहीं भारतीय रिफाइनरीज ने रूस से पिछले 20 दिन में 2.22 अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदा है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 31 गुना अधिक है।
मानसून के सीजन के दौरान भारत में कोयले की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से बिजली संकट पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए सरकार ने कोयले की सुगम आपूर्ति के लिए बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों को खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) के लिए कोयले की रैक खरीदने का निर्देश दिया है। इससे मानसून के सीजन में बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयले की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी और बिजली का संकट दूर हो सकेगा।