scriptकैनवस पर बनती है ‘कॉफी की दुनिया’ | 'Coffee world' is made on canvas | Patrika News

कैनवस पर बनती है ‘कॉफी की दुनिया’

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2020 06:59:38 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

शहर की निधि भारती की चित्रकारी अपने आप में अनूठी है। इसलिए कि इसमें एक्रिलिक रंग या तेलीय रंग नहीं, बल्कि कॉफी होती है।

'Coffee world' is made on canvas

‘Coffee world’ is made on canvas

जयपुर। शहर की निधि भारती की चित्रकारी अपने आप में अनूठी है। इसलिए कि इसमें एक्रिलिक रंग या तेलीय रंग नहीं, बल्कि कॉफी होती है। वो भी बेल्जियम कॉफी, क्लासिक कॉफी और कई ब्रांड के गोल्ड कॉफी संस्करण वे अपने चित्रों में काम में लेती हैं। निधि भारती ने कॉफी के साथ पेंटिंग बनाने के अपने प्रयोग से पहले कई एक्रिलिक और अन्य रंगों से पेंटिंग किया करती थी। और तीन प्रदर्शनियों में उनके काम को सराहा भी गया। निधि कहती हैं कि कॉफी के साथ उनका प्रयोग एक अचानक हुई घटना की तरह था।
निधि बताती हैं, उन्हें कॉफी पीने का शौक हैं और पेंटिंग करते हुए वे कई कप कॉफी पी जाती हैं। एक बार पेंटिंग करते उन्होंने अपने एक कैनवास पर ही कॉफी मग रख दिया। जब वे अपने उस पुराने पड़ चुके कप को उठाने गई, तब तक कैनवस पर कॉफी का धब्बा पड़ चुका था और वे काफी डर गई। इसके बाद एक गीले कपड़े से उन्होंने इस धब्बे को साफ करने की कोशिश की, लेकिन यह उतरने की बजाय रंग की तरह फैलता गया और अनोखी आकृति उभर आई। निधि ने अपने ब्रश उठाए और उस आकृति को शेप दिया। इस तरह उनकी पहली कॉफी पेंटिंग तैयार हो गई। अब वे दुनियाभर की कॉफी का प्रयोग अपने कैनवस पर करती हैं। उनकी कॉफी पेंटिंग की दुनिया अनोखी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो