राजस्थान में शीतलहर का दौर थमा, 14 जनवरी तक सर्दी से राहत
जयपुरPublished: Jan 10, 2023 10:24:21 am
—तीन से चार डिग्री बढ़ा दिन-रात का पारा


सर्दी से मिली राहत।
जयपुर. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद राजस्थान में विभिन्न जगहों पर अब भी सर्दी का सितम जारी है। श्रीगंगानगर, भरतपुर सहित अन्य जगहों पर घने कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। जयपुर और बीकानेर के अलावा कई जिलों में तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। साथ ही कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
हालांकि, मौसम विभाग ने मुताबिक मकर संक्रांति १४ जनवरी तक प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद फिर से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट पारे में होगी। वहीं इस बीच बीते पांच साल में ऐसा मौका होगा जब जनवरी के पहले सप्ताह में मावठ नहीं हुई। आगामी सात दिनों में मावठ के आसार नहीं हैं।