4 डिग्री तक गिरा तापमान
जनवरी सबसे अधिक शीतलहर पड़ी है और बारिश का रेकाॅर्ड भी टूटा है। महीने के अंत में सर्दी फिर से तीखे तेवर दिखाएगी। हालात यह हो गए हैं कि माउंंट आबू में का तापमान फिर से माइनस में दर्ज किया गया है और कुछ स्थानों पर तापमान में कमी आने से बर्फ जमने लगी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कुछ स्थानों पर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 3.3 डिग्री सेल्सियस व सबसे कम अधिकतम तापमान सीकर में 13.5 डिग्री से. (औसत से -9.3 डिग्री) दर्ज किया गया है।
माउंट आबू माइनस 4 पर
राजस्थान में बीती रात सबसे कम तापमान माउंटआबू का दर्ज किया गया। तापमान माइनस चार डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जयपुर के जोबनेर का पारा 0.5 डिग्री जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। उधर, राजधानी जयपुर का पारा बीते 24 घंटे में 3.5 डिग्री की गिरावट क साथ 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर का पारा 4, चूरू 7, बीकानेर का 6.5, फतेहपुर का 4.4, करौली का पारा 3.5, अलवर का 5.8, चित्तौड का 3.3, जैसलमेर का 7.1, जोधपुर का 6.6, गंगानगर का 9.3, नागौर का 5.6, बारां का 4.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
28 जनवरी तक राहत नहीं
मौसम विभाग की माने तो मौसम साफ रहने की स्थिति में राजस्थान के तीन संभागों में शीतलहर का पहरा रहेगा। इसके साथ ही पूरी शेखावाटी शीतलहर की चपेट में रहेगी। बतादें कि शेखावाटी में वैसे ही सर्दी का सितम सबसे ज्यादा रहता है और अब आगामी चार दिनों तक शीतलहर जमकर परेशान करेगी। उधर, सोमवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर घने कोहरे की संभावना है।
पाले से इन फसलों को नुकसान
आमतौर पर कड़ाके की सर्दी का असर दिसंबर तक देखने को मिलता है। लेकिन बदले मौसम में बर्फबारी के चलते बीते कई सालों से सर्दी का पैटर्न अब जनवरी के अंत तक रहने लगा है। इससे जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान होने का अंदेशा हैं। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी खेतों में कहर ढा रही है। पाला पड़ने के चलते बड़े स्तर पर फसल में नुकसान हो रहा है। खास तौर से सब्जी की फसल पर सर्दी की मार पड़ रही है। टमाटर,मटर, बैंगन, भिण्डी, मटर जैसी सब्जी की फसल में तो पाले से नुकसान हुआ ही है अरण्डी, तारामीरा, कपास और जीरे की फसल में भी पाला पड़ने से नुकसान हुआ है।
मौसम का पूर्वानुमान
25 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
26 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
27 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
28 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
29 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।