scriptगंदे कॉल, मैसेज की वजह से कॉलेज छात्रा ने किया सुसाइड | Collage Student suside in shriganganagar | Patrika News

गंदे कॉल, मैसेज की वजह से कॉलेज छात्रा ने किया सुसाइड

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2019 08:55:31 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

गंदे कॉल, मैसेज से परेशान होकर सोमवार रात एक युवती ने मजबूरन मौत को गले लगा लिया। मामला श्रीगंगानगर शहर के जवाहरनगर थाना इलाके का है। जहां चहल चौक के समीप किराए के कमरे में रही एक बीएससी की छात्रा ने सोमवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्योंकि— वह किसी के अंवांटेड कॉल्स व मैसेज से परेशान हो चुकी थी। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Collage Student suside in shriganganagar

Collage Student suside in shriganganagar

गंदे कॉल, मैसेज से परेशान होकर सोमवार रात एक युवती ने मजबूरन मौत को गले लगा लिया। मामला श्रीगंगानगर शहर के जवाहरनगर थाना इलाके का है। जहां चहल चौक के समीप किराए के कमरे में रही एक बीएससी की छात्रा ने सोमवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्योंकि— वह किसी के अंवांटेड कॉल्स व मैसेज से परेशान हो चुकी थी। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि गांव 23 ओ श्रीकरणपुर निवासी महेश कुमार पुत्र लादूराम बावरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन पूजा बीएससी की छात्रा थी और वह राजकीय कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। जो चहल चौक के समीप किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। उसके फोन पर गलत मैसेज व कॉल्स आने के कारण व परेशान चल रही थी। इससे परेशान होकर उसने सोमवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि छात्रा के आत्महत्या करने के बाद परिजन श्रीकरणपुर में कार्रवाई होना जानकर शव को गांव ले गए। जहां उन्होंने श्रीकरणपुर पुलिस से संपर्क किया। वहां की पुलिस ने कार्रवाई जवाहरनगर थाने में होना बताया। तब वे शव लेकर राजकीय चिकित्सालय आए। श्रीकरणपुर पुलिस की सूचना पर सीओ सिटी इस्माइल खान, जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक व पुलिस जाब्ता राजकीय चिकित्सालय पहुंच गया। जहां पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस छात्रा के मोबाइल की कॉल्स डिटेल आदि निकलवा रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो