scriptकॉलेज लेक्चरर 2020 परीक्षा की तिथि में संशोधन | college lecturer 2020 exam date revision | Patrika News

कॉलेज लेक्चरर 2020 परीक्षा की तिथि में संशोधन

locationजयपुरPublished: Jun 24, 2021 09:21:17 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

26 सितंबर को नहीं होगी कॉलेज लेक्चरर 2020 परीक्षा

कॉलेज लेक्चरर 2020 परीक्षा की तिथि में संशोधन

कॉलेज लेक्चरर 2020 परीक्षा की तिथि में संशोधन


जयपुर, 24 जून
रीट परीक्षा के साथ ही कॉलेज लेक्चरर परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लाख अभ्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज लेक्चरर 2020 परीक्षा की तिथि में संशोधन कर दिया है। वह यह परीक्षा 22 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 6 अक्टूबर को करवाई जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को नहीं होगा।
पहले यह परीक्षा 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होनी थी। इस बदलाव का फायदा उन सभी 18 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा जो कॉलेज लेक्चरर और रीट परीक्षा दोनों ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं अब वह दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। गौरतलब है कि रीट परीक्षा की तिथि 26 सितंबर घोषित किए जाने के बाद से ही अभ्यार्थी रीट या कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2020 दोनों में से किसी एक परीक्षा की तिथि में बदलाव किए जाने की मांग कर रहे थे क्योंकि परीक्षाओं की तारीख टकराने के कारण उनके लिए दोनों परीक्षाओं में शामिल होना संभव नहीं था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो