11वीं में पढ़ने वाले छात्र से डरकर कॉलेज के छात्र ने आखिर क्यों कर लिया सुसाइड, FB पर पोस्ट किए सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा...
जयपुरPublished: May 12, 2023 10:29:00 am
गुरुवार शाम इस मामले में अजय के मामा ने बिंदायका थाने में ग्यारहवीं के उस लड़के और उसका साथ देने वाली लड़की के खिलाफ सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जवान बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।


student
जयपुर
निजी कॉलेज से बीए फाइनल की पढाई कर रहे अजय सिंह ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड करने से पहले एफबी पर आखिरी पोस्ट की और यह पोस्ट उसका सुसाइड नोट था। उसके चचेरे भाई ने उसे बार बार कॉल किया उसकी यह पोस्ट पढ़कर लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। पुलिस ने अब अजय सिंह के मामा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जयपुर की बिंदायका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। सुसाइड नोट में अजय ने ब्लेकमेल करने वाले लडके और उसका साथ देने वाली एक लड़की का जिक्र किया है। अब दोनो से पूछताछ की पुलिस तैयारी कर रही है। दोनो ही माइनर एज के बताए जा रहे हैं।