scriptCollege student jumps in front of train after posting suicide note FB | 11वीं में पढ़ने वाले छात्र से डरकर कॉलेज के छात्र ने आखिर क्यों कर लिया सुसाइड, FB पर पोस्ट किए सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा... | Patrika News

11वीं में पढ़ने वाले छात्र से डरकर कॉलेज के छात्र ने आखिर क्यों कर लिया सुसाइड, FB पर पोस्ट किए सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा...

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 10:29:00 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

गुरुवार शाम इस मामले में अजय के मामा ने बिंदायका थाने में ग्यारहवीं के उस लड़के और उसका साथ देने वाली लड़की के खिलाफ सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जवान बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

student_suicide_photo_2023-05-12_10-24-20.jpg
student
जयपुर
निजी कॉलेज से बीए फाइनल की पढाई कर रहे अजय सिंह ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड करने से पहले एफबी पर आखिरी पोस्ट की और यह पोस्ट उसका सुसाइड नोट था। उसके चचेरे भाई ने उसे बार बार कॉल किया उसकी यह पोस्ट पढ़कर लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। पुलिस ने अब अजय सिंह के मामा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जयपुर की बिंदायका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। सुसाइड नोट में अजय ने ब्लेकमेल करने वाले लडके और उसका साथ देने वाली एक लड़की का जिक्र किया है। अब दोनो से पूछताछ की पुलिस तैयारी कर रही है। दोनो ही माइनर एज के बताए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.