script17 नवंबर से खुल सकते हैं कॉलेज और विवि | Colleges and universities may open from November 17 | Patrika News

17 नवंबर से खुल सकते हैं कॉलेज और विवि

locationजयपुरPublished: Oct 30, 2020 09:33:15 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

देव स्वरूप कमेटी ने सौंपी रिपोर्टऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास की भी देनी होगी सुविधाअब सरकार करेगी फैसला


प्रदेश में 17 नवंबर से कॉलेज भी खुल सकते हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर उच्च शिक्षामंत्री को सौंप दी है। रिपोर्ट में १७ नवंबर से कॉलेज और विवि खोलने की सिफारिश कमेटी ने की हे। साथ ही इन शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल भी खोले जाने हैं। जिसके लिए भी गाइडलाइन तैयार की जानी है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर इस पर स्वीकृति लेंगे, उसके बाद ही कॉलेज और विवि खुलने पर फैसला हो सकेगा। प्रदेश में करीब 300 सरकारी कॉलेजों के अलावा लगभग 2 हजार प्राइवेट कॉलेज हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था शुरू करने और इस संबंध में प्रारूप तैयार करने के लिए कमेटी बनाई थी। इसमें लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. देव स्वरूप को चेयरमैन और उच्च शिक्षा विभाग के जॉइंट सेक्रेट्री और कॉलेज एजुकेशन के आयुक्त को सदस्य बनाया गया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। कमेटी ने यूजीसी गाइडलाइन और दूसरे प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए रिपोर्ट बनाई है। कमेटी ने ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की सिफारिश की है।
ये हैं गाइडलाइंस
पढ़ाई के लिए आने से पहले छात्रों या उनके अभिभावकों को एक सहमति पत्र भी देना पड़ेगा
जो स्टूडेंट्स कॉलेजों में पढ़ाई के लिए आना चाहेंगे या हॉस्टल में रहना चाहेंगे, उन्हें या उनके पैरेंट्स को इसका सहमति पत्र देना होगा।
कॉलेज 17 नवंबर से खुल सकते हैं, लेकिन कॉलेजों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा भी साथ.साथ देनी होगी।
कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार बैठक व सैनेटाइजेशन की व्यवस्था होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो