scriptकर्नल राज्यवर्धन ने की राज्य सरकार से टिड्डी दल के सफाए की मांग | Colonel Rajyavardhan demands state government to eliminate grasshopper | Patrika News
जयपुर

कर्नल राज्यवर्धन ने की राज्य सरकार से टिड्डी दल के सफाए की मांग

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली, पावटा, विराटनगर व शाहपुरा क्षेत्रों में टिड्डी दल ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिससे किसान चिंतित हैं। अगर शीघ्र ही टिड्डी दल का सफाया नहीं किया गया तो खड़ी फसलें नष्ट हो जाएगी।

जयपुरMay 20, 2020 / 07:21 pm

Umesh Sharma

कर्नल राज्यवर्धन ने की राज्य सरकार से टिड्डी दल के सफाए की मांग

कर्नल राज्यवर्धन ने की राज्य सरकार से टिड्डी दल के सफाए की मांग

जयपुर।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली, पावटा, विराटनगर व शाहपुरा क्षेत्रों में टिड्डी दल ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिससे किसान चिंतित हैं। अगर शीघ्र ही टिड्डी दल का सफाया नहीं किया गया तो खड़ी फसलें नष्ट हो जाएगी।
उन्होंने राज्य सरकार से टिड्डी दल के सफाए के लिए उपाय कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। राज्यवर्धन ने जयपुर ग्रामीण के स्थानीय प्रशासन से इस सम्बन्ध में बात कर टिड्डी दल के सफाए के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए व प्रारम्भिक तौर पर क्लोरोपायरीफोस का छिड़काव करने के लिए कहा है। राज्यवर्धन ने कहा कि पाकिस्तान से शुरू होकर टिड्डियों का दल जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, बाडमेर, नागौर होते हुए जयपुर तक पहुंच गया है। आज दोपहर टिड्डियों के दल ने जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली, पावटा, विराटनगर व शाहपुरा क्षेत्रों में फसलों को चट करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जल्द खराब होने वाली फ़सलों से पहले ही किसान बड़ा आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। ऐसे समय में टिड्डी दल के हमले से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने से किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा इस मुश्किल समय में हम किसानों के साथ है और हर प्रकार से किसानों की मदद की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो