कोहा लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर पर नेशनल वर्कशॉप आयोजित
जयपुर। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से कोहा लाइब्रेरी मेनेजमेंट सॉफ्टवेयर पर पांच दिवसीय ऑनलाइन नेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 78 लाइब्रेरियन शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया। एमएनआईटी के पूर्व लाइब्रेरियन दीपसिंह वर्कशॉप के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कोहा सॉफ्टवेयर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वर्कशॉप के संरक्षक पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ.दिनेश गोयल ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन रविन्द्र मोहन कोहा सॉफ्टवेयर के मुख्य प्रशिक्षक और वर्कशॉप के प्रभारी थे। उन्होंने कोहा सॉफ्टवेयर का परिचय देते हुए इसके विभिन्न मोड्यूल के बारे में बताया और इसका इंस्टॉलेशन करके सभी को ऑनलाइन शेयर भी किया।
जयपुर। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से कोहा लाइब्रेरी मेनेजमेंट सॉफ्टवेयर पर पांच दिवसीय ऑनलाइन नेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 78 लाइब्रेरियन शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया। एमएनआईटी के पूर्व लाइब्रेरियन दीपसिंह वर्कशॉप के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कोहा सॉफ्टवेयर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वर्कशॉप के संरक्षक पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ.दिनेश गोयल ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन रविन्द्र मोहन कोहा सॉफ्टवेयर के मुख्य प्रशिक्षक और वर्कशॉप के प्रभारी थे। उन्होंने कोहा सॉफ्टवेयर का परिचय देते हुए इसके विभिन्न मोड्यूल के बारे में बताया और इसका इंस्टॉलेशन करके सभी को ऑनलाइन शेयर भी किया।
वर्कशॉप के अंतिम दिन 'रोल ऑफ लाइब्रेरी ऑटोमेशन फॉर बैटर सर्विसेज टू द सोसायटीÓ पर सेशन हुआ। इसमें जेएनयू जयपुर के वीसी प्रो.रोशनलाल रैना और राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी के पूर्व निदेशक डॉ. पीके गुप्ता, मुख्य अतिथि दीपसिंह और प्रशिक्षक लाइब्रेरियन रविन्द्र मोहन विषय के बारे में चर्चा की और प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब दिए। अंत में पीआईईटी जयपुर की लाइब्रेरियन सुमन जैन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
