scriptकॉमनवेल्थ खेलों में कास्य पदक विजेता किरण सहित ७० खिलाड़ी सम्मानित | commen wealth game player | Patrika News

कॉमनवेल्थ खेलों में कास्य पदक विजेता किरण सहित ७० खिलाड़ी सम्मानित

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2018 06:01:45 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कॉमनवेल्थ खेलों में कास्य पदक विजेता किरण सहित ७० खिलाड़ी सम्मानित

railway

railway

कॉमनवेल्थ खेलों में कास्य पदक विजेता किरण सहित ७० खिलाड़ी सम्मानित

जयपुर।

उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद वार्षिक सामान्य बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने इस अवसर पर अन्तरर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किए। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में ७२ किलो वर्ग महिला कुश्ती प्रतिस्पद्र्धा में कास्य पदक विजेता किरण को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वर्ष 2017-18 में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर ७१ पदक प्राप्त किए हैं। इससे पूर्व २०१६-17 में यह पदक संख्या 58 थी। इस वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 22 खेलों में भारतीय रेल स्तर पर भागीदारी की गई जिसमें वह ७वें स्थान पर रही और साइक्लिंग और महिला बॉक्सिंग टीम ने सम्पूर्ण भारतीय रेलवे स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टी. पी. सिंह, महाप्रबन्धक-उत्तर पष्चिम रेलवे ने अपने सम्बोधन में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें हमारे खिलाडिय़ों पर गर्व है, जिन्होंने देश और रेलवे को गौरवान्वित किया और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना उत्तर पश्चिम रेलवे की प्राथमिकता ह ै। इसके लिए संसाधनों और बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। खेलों के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना हमारी प्राथमिकता है, जिससे अन्य खिलाड़ी भी रेलवे के साथ जुडऩे के लिए उत्सुक हो। साथ ही खेल कोटे से की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया भी योजनाबद्ध तरीके से की जाए, जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी रेलवे को मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे में वर्ष 2017-18 में एथलेटिक्स, शूटिंग, बेडमिंटन, कबड्डी, पावर लिफ्टिंग के ७ खिलाडि़यों की खेलकूद कोटे के तहत भर्ती की गई है। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए ७ खिलाडि़यों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और १२ खिलाडि़यों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी गई है। इस अवसर खेलकूद संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष, खेलकूद संघ के पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो