scriptदस थानाें की पुलिस के पसीनें छुडा दिए इन चाेराें ने …..वाहन मालिक के भी उडा दिए हाेश | commissioneret police ahead of thieves also battered | Patrika News

दस थानाें की पुलिस के पसीनें छुडा दिए इन चाेराें ने …..वाहन मालिक के भी उडा दिए हाेश

locationजयपुरPublished: Aug 30, 2018 11:44:48 am

Submitted by:

RAJESH MEENA

www.patrika.com/rajasthan-news/

Jeep Compass Bedrock

Jeep ने खास भारत में लॉन्च किया इस SUV का नया एडिशन, फीचर्स ऐसे जो एक बार में ही आ जाएगी पसंद

जयपुर। कमिश्नरेट पुलिस की ढुलमुल गश्त व्यवस्था के चलते वाहन चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे है। देर रात चोरों ने वीकेआई रोड नम्बर सत्रह पर एक ठेके के सामने खड़ी जीप को चोरी कर लिया। जीप में लगे जीपीएस सिस्टम के चलते वाहन मालिक को इसका पता लग गया और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद अपने साथियों के साथ दूसरे वाहन से चोरों का पीछा करना चालू कर दिया।पुलिस की नाकाबंदी देखकर चोर दूसरे मार्ग से भागने लगे तो सामने वाहन मालिक ने अपना वाहन चोरों के आगे लगा दिया। इस पर चोरों ने उन पर दो-तीन फायर कर दिए और वहां से भाग निकले। फायरिंग में वाहन मालिक के तीन साथी घायल हो गए। एक साथी के सिर में बायी तरफ गोली लगी है बाकि दो अन्य के हाथों को छूते हुए गोली निकल गई। इस पर वाहन मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और अपने साथियों को जयपुर लेकर लौट आया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने भी जीपीएस सिस्टम की सूचना के आधार पर वाहन चोरों का पीछा किया लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर चैनपुरा, चांवडिया, काकरड़ा होते हुए दौसा की तरफ निकल गए। जमवारामगढ़ थाना पुलिस की सूचना पर दौसा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर चोरों का पीछा किया। चोरों ने दौसा सदर पुलिस पर मोड़ा बालाजी के पास दो फायर किए । इसके बाद बदमाश गांवों में निकल गए। पुलिस ने पीछा कर एक स्थान पर चोरों के वाहन के आगे गाडी लगा दी और चोरों को दबोच कर जीप जब्त कर ली। इस मामले में पुलिस ने वाहन चोर भगवान सहाय और हिस्ट्रीशीटर कालूराम मलारना को पकड़ लिया। भगवान सहाय जयपुर का और कालूराम मलारना डूंगर सवाई माधोपुर का रहने वाला है। कालूराम दौसा सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि चोरों की फायरिंग में वाहन मालिक विक्रम के साथी मुकेश, मंगल व नरेंद्र घायल हो गए। फायरिंग में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। चोरो के पकड़ में आने पर जयपुर पुलिस दौसा के लिए रवाना हो गई है। चोरो व जीप को लेकर जयपुर पुलिस जल्द वापस लौटेगी। अधिकारियों के वाहन रहते है इन चोरों के निशाने पर पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोर भगवान सहाय अपने साथियों के साथ मिलकर विशेष तौर से पुलिस व अन्य अधिकारियों के वाहन चोरी करते है। वाहन चोरी के लिए हर बार वह अपने साथी बदल लेता है। कालूराम व भगवान सहाय के खिलाफ वाहन चोरी, मारपीट सहित अन्य धाराओं के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार वाहन चोरों से पूछताछ कर रही है। चोरों से चोरी के कई वाहन भी बरामद होने की संभावना है। पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो