छात्र समस्याओं के समाधान के लिए गठित की कमेटी
विवि के कुलपति ने किया 11 सदस्यों की कमेटी का गठन
परिषद की 21 सूत्रीय मांगों पर करेगी विचार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से की गई 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे धरने और भूखहड़ताल के बाद राजस्थान विवि प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया है। विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने सिंडीकेट सदस्य और राजस्थान विवि के प्रिंसिपल प्रो. एसएल शर्मा के संयोजन में 11 सदस्यों की एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी परिषद की 21 सूत्रीय मागों पर विचार करेगी। समिति के सह संयोजक प्रो. एनके पांडे होंगे। इनके साथ ही वित्त नियंत्रक सुरेश चंद्र, गल्र्स हॉस्टल की चीफ वार्डन डॉ. मधु जैन, बॉयज हॉस्टल के चीफ वॉर्डन एलयू खान, चीफ प्रोक्टर एचएस पलसानिया, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. करतार सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर यदवेंद्र सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार एसी गुप्ता और पीआरओ भूपेंद्र सिंह को इसमें शामिल किया गया है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम 8 को
भारतीय सी ए संस्थान की कमेटी फॉर मैम्बर्स इन इंडस्ट्री एंड बिजनेस की ओर से देश भर में आयोजित किए जा रहे कैम्पस प्लेटसेंट की सीरीज के तहत 8 मार्च को जयपुर शाखा में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 9 मार्च से 11 मार्च तक नवंबर 2021 में पास हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए जयपुर में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट में इन्फोसिस, पीडब्ल्यूसी, टाटा कन्सलटेंसी, विप्रो, आईसीआईसीआई, एसिन्टयोर सोल्यूशंस, आदि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर और सेंट्रल काउंसिल मैंबर आईसीए सीए प्रकाश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय सीए संस्थान के प्रेसिडेंट निहार एन जम्बुसरिया और वाइस प्रेसिडेंट सीए देवाशिस मित्रा नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को संबोधित करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज