scriptराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्य में क्रियान्वित करने के लिए कमेटी गठित | Committee set up to implement the National Education Policy 2020 in th | Patrika News

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्य में क्रियान्वित करने के लिए कमेटी गठित

locationजयपुरPublished: May 16, 2021 09:27:53 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

संबंधित विभागों या एजेंसियों को जरूरी दिशा निर्देश देगी समितिनीति को क्रियान्वित करने के बारे में देगी दिशा निर्देश



जयपुर, 16 मई
प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वित करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग की उप शासन सचिव सुनीता पंकज ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कमेटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डाइड प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक और माध्यमिक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एकीकृत बाल विकास योजना उपनिदेशक,एनजीओ प्रतिनिधि और अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा इस समिति के सदस्य होंगे। यह समिति संबंधित विभागों या एजेंसियों को जरूरी दिशा निर्देश देगी, अध्यक्ष की अनुमति से विभागीय संस्थान के प्रतिनिधि विशिष्ट सदस्य के रूप में आमंत्रित किए जाएंगे, समिति का प्रशासनिक विभाग स्कूल शिक्षा और भाषा विभाग, जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन करने, उसकी समीक्षा करने, योजना बनाने और उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों की पालना करने के लिए उत्तरदायी होगा। जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वित किया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो