आमजन-पुलिस के बीच सेतु का कार्य करेगी समिति
हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का स्थापना दिवस

जयपुर। हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का स्थापना दिवस एवं स्वागत समारोह शनिवार को शास्त्रीनगर स्थित जनोपयोगी भवन में आयोजित किया गया। इसमें जयपुर के नागरिकों, समिति सदस्यों एवं जयपुर नॉर्थ के थानाधिकारियों का साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा, डीसीपी नॉर्थ पैरिश देशमुख अनिल, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर, शास्त्रीनगर एसीपी अतुल साहू व थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत उपस्थित थे।
हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति अध्यक्ष ज्ञानचंद खंडेलवाल ने बताया कि समिति की स्थापना जनहितकारी कार्यों के साथ ही शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए जनता और पुलिस के बीच संबंध मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है। समिति से शहर के सभी थानों को जोड़कर पुलिस के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग किया जाएगा। इनके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व नागरिक अभिनंदन सहित कई वार्षिक आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर समिति के सचिव निजामुद्दीन भाटी, कोषाध्यक्ष अशोक संगतानी, संयुक्त सचिव मो. सईद खान सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज