scriptमंडियों में आज नहीं खुले जिंसों के भाव,सांकेतिक हड़ताल पर व्यापारी | Commodities not open in mandis today, traders on symbolic strike | Patrika News

मंडियों में आज नहीं खुले जिंसों के भाव,सांकेतिक हड़ताल पर व्यापारी

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2019 11:16:49 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

नगदी निकासी पर 2 फीसदी टीडीएस कटाैती का विरोध

फसल पर खरपतवार का ग्रहण

फसल पर खरपतवार का ग्रहण

जयपुर
सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले मॉडल एक्ट 2017 के विरोध सहित कई मांगों को लेकर मंडी व्यापारियों ने आज से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की हैं। इसी को लेकर बुधवार तक प्रदेश की मंडियों में व्यापार प्रभावित रहेगा। इन तीन दिनों में जिंसों की बोली भी स्थगित रहेगी। वहीं लेन-देन भी प्रभावित होगा। प्रदेशभर की अलग अलग मंडियों में संबंधित अंधिकारियों,जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए जाएंगे। व्यापारियों को कहना है कि सरकार की ओर से लागू एक करोड़ से अधिक की नगदी निकासी पर 2 फीसदी टीडीएस कटाैती के प्रावधान का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी के चलते आज राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर प्रदेशभर में मंडी व्यापारियों ने सांकेतिक हड़ताल पर है। जयपुर सहित प्रदेश की कृषि मंडियों में तीन दिन कामकाज ठप्प रहेगा। वहीं कृषि उपज मंडी में जिंसों की बाेली नहीं भी लगेगी। व्यापारियों ने कहना है कि कृषि मंडी में राेजाना कराेड़ो रुपए की जिंस का लेन-देन हाेता है। ऐसे में एक करोड़ नगदी पर दाे प्रतिशत टीडीएस कटाैती से किसानाें और व्यापारी दाेनाें काे परेशानी हाेगी। मंडी व्यापारियों की मांग है कि एक करोड़ से ज्यादा नगदी पर टीडीएस कटाैती का प्रावधान वापस लिया जाए । वहीं राज्य सरकार के माॅडल एक्ट-2017 के प्रस्ताव पर राेक लगाई जाए। मंडियाें में आने वाली चीनी पर मंडी सेस हटाया जाए। राज्य के बाहर से आयात कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क हटाया जाए। इन सभी मांगों को लेकर व्यापारी सांकेतिक हड़ताल पर हैं।व्यापारियों का कहना है कि नए नियम व्यापार को प्रभावित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो