scriptचारदीवारी उपद्रव मामला: जयपुर के 10 थाना इलाकों में 48 घंटे और रहेगी धारा 144 | Communal Violence in Jaipur case: Section 144 in jaipur areas Update | Patrika News

चारदीवारी उपद्रव मामला: जयपुर के 10 थाना इलाकों में 48 घंटे और रहेगी धारा 144

locationजयपुरPublished: Aug 20, 2019 01:26:12 am

Submitted by:

abdul bari

डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि 21 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू धारा 144 ( section 144 in jaipur ) के तहत पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे। रास्ता जाम नहीं कर सकेंगे। किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। ( Communal Violence in Jaipur )

जयपुर

जयपुर में हाल ही हुए उपद्रव और बवाल ( Communal Violence in Jaipur ) के बाद चारदीवारी के 10 थाना इलाकों में लगा रखी धारा 144 की मियाद 48 घंटों के लिए और बढ़ा दी गई है। डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि 21 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू धारा 144 ( section 144 in jaipur ) के तहत पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे। रास्ता जाम नहीं कर सकेंगे। किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे।
यह है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को चार दरवाजा में कांवडि़यों पर हुए पथराव के बाद दूसरे दिन भी ईदगाह में दिल्ली हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई। बाद में दोनों पक्षों में एक दूसरे पर पथराव किया गया। जब पथराव और संघर्ष की खबरें शहर के दूसरे हिस्से में पहुंची तो वहां पर भी तनाव हो गया। इसके बाद पुलिस ( jaipur police ) ने 10 थाना इलाकों में धारा 144 लागू की और 15 थाना इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो