scriptसाइबर सुरक्षा के लिए विश्वसनीय समाधान तलाश रही कंपनियां | Companies looking for reliable solutions for cyber security | Patrika News

साइबर सुरक्षा के लिए विश्वसनीय समाधान तलाश रही कंपनियां

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2021 12:53:50 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

माइक्रोसॉफ्ट ने भी ओसिस्टो के प्रयासों को मान्यता दी

jaipur

साइबर सुरक्षा के लिए विश्वसनीय समाधान तलाश रही कंपनियां

जयपुर. साइबर सुरक्षा और साइबर वारफेयर के मुद्दे पर ओसिस्टो 365 के प्रबंध निदेशक योगेश दाधीच का कहना है कि जैसे-जैसे दुनिया ग्लोबल विलेज के रुप में में विकसित हो रही है, वैसे ही धीरे-धीरे साइबर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चिंता पैदा हुई है। व्यक्तिगत हैकर और सुरक्षा के लिए खतरा बने रूज स्टेट्स साइबर वॉरफेयर में सक्रिय है, जिससे साइबर सुरक्षा और डेटा ब्रेक होने का खतरा पैदा हो गया है। इसके लिए ओसिस्टो365 अग्रणी साइबर सिक्युरिटी टूल के प्रदाता के रुप में कार्यरत है। दाधीच ने बताया कि भारतीय कंपनियां अब साइबर सुरक्षा की आवश्यकता के लिए जागरूक हैं, और अपने डेटा को सुरक्षित रखने में उनकी मदद करने के लिए विश्वसनीय समाधानों की तलाश कर रही हैं। कंपनियों द्वारा आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एक्सपोजर को नियंत्रित और प्रबंधित किया जा रहा हैं। हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट ने भी ओसिस्टो के एक्टीव डायरेक्टरी को सुरक्षित करने के प्रयासों को मान्यता दी है, और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ओसिस्टो के प्रमुख अपडेट के बारे में पोस्ट किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो